BJP's Fire Brand leader and Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath's public meeting was held in Kaimur for the Bihar Assembly elections. He was welcomed by his supporters with the slogan of Jai Shri Ram. Addressing the people, Yogi Adityanath said that now Pakistan-backed terrorists do not enter India nor attack the soldiers. He also said that slogans like Bharat will be your piece in JNU. Now only one India echoes the slogan of the best India.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा कैमूर में हुई। उनका स्वागत उनके समर्थकों ने जय श्री राम के नारे के साथ किया. लोगों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब पाकिस्तान समर्थित आतंकी भारत में नहीं घुस पाते और न ही जवानों पर हमला कर पाते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जेएनयू में अब भारत तेरे टुकड़े होंगे वाले नारे अब नहीं गूंजते। अब सिर्फ एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा गूंजता है.
#YoiAdityanath #BiharElection #oneindiahindi